Diffusé par Adcash
Diffusé par Adcash

Kitni Ajib Hai Yaad:

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,

हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते हो...ll

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Dilli Dil Walon Ki:

कहा जाता है..
"दिल्ली दिल वालों की है..!"
सही भी है.. वरना जैसी सरकार चुनी है दिल्ली ने..
दिमाग वालों की कही भी नहीं जा सकती..!

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Shayari Best Jokes:

इस कदर उधार लेके खाया है हमने,
कि दुकानदार भी हमारी जिंदगी की दुआ करते हैं.

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Ladkiyan Kitna Bhi Bach Le:

लड़कियां कितना भी मुँह ढक के बॉय फ्रेंड की बाईक के पीछे बैठ जाये
पर अगर उनकी पड़ोस वाली आंटी ने अगर उसके पैर का नाखुन भी देख लिया तो उसे पहचान लेगी।


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Rahul Ghandhi Confusion:

राहुल गाँधी कहते हैं कि..
काँग्रेस एक पार्टी नहीं, एक सोच है।
और विद्या बालन कहती है कि..
जहाँ सोच है वहाँ शौचालय है।
बहुत कन्फ्यूजन है ..!

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Rahul Ghandhi in Office:

ये तो हद हो गयी।
एक गधा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिस पहुँचा ताकि
पता कर सके के आज भी वो विश्व का सबसे अधिक मूर्ख जानवर
है के नहीं।
वो वहाँ से बाहर बुरी तरह नाराज होकर ये चिल्लाते हुए निकला-
" ये साला राहुल गांधी कौन है?"


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Female Ki Aadat

3 जादुई शब्द जिसे सुनकर लड़की
दीवानी हो
जाये..औरत बेकाबू हो जाये..बूढ़ी भी जोश
मे
आ जाएं......
.
.
.
सेल , डिस्काउंट , ऑफर !!!

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Pati and Patni Funny:


पति :- आज घर बहुत साफ़ दिख रहा है !
क्या तुम्हारा व्हाटस अप बंद है क्या ??.
पत्नी :- अरे नहीं जी , मेरा चार्जर नहीं मिल रहा था,
खोजते खोजते सफाई हो गयी

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Father and Son Funny:

पिता :- इतना उदास क्यों है बेटा
बेटा :- नहीं बता सकता आपको
पिता :- अपना दोस्त समझ के बता दे
बेटा :- यार तेरी भाभी i phone मांग रही है

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Jindagi ne Jindagi Bhar Gum: Funny

जिन्दगी ने जिन्दगी भर ग़म
दिए,
लड़कियों के जितने
नंबर दिए, सब के सब बंद
दिए..

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

News Anchor ki Aadat:

खबरें दिखाते वक़्त न्यूज़ एंकर्स की
बॉडी लैंग्वेज और फेस एक्सप्रेशन जरा गौर से देखिएगा,
इतनी ओवर एक्टिंग करते हैं,
जैसे हमारे घरवालो से भी ज्यादा, इनको हमारी चिंता है

खुद ही पैसे दो और खुद ही कटोरा हाथ में ले लो...
•अजीब शौक है गोलगप्पे खाने का...!!!


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Teacher and Student Funny Joke:

टीचर - ऑक्स्फोर्ड क्या है?
राजू – ऑक्स मतलब बैल, फोर्ड मतलब गाड़ी और ऑक्सफोर्ड मतलब बैलगाड़ी !!

प्रश्नः भारत और पाकिस्तान में क्या फर्क है?
उत्तरः 
भारत में सरकार सेनाप्रमुख की उम्र तय करती है, 
पाकिस्तान में सेनाप्रमुख सरकार की उम्र तय करता है. 

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Facebook Behave like wife:

फेसबुक भी अकाउंट डीएक्टिवेट करते टाइम बीवी की तरह behave करता है.
क्यूँ जा रहे हो? 
कब आओगे? 
किस के साथ जा रहे हो?...

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Girls Ki Aadat:


एक भारतरत्न उन लड़कियों के लिए भी
जो 300 शब्द प्रति मिनट बोलने के बाद कहती हैं कि
.
.
"मेरा मुँह मत खुलवाओ" 

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Bachpan Ki Afvah:


बचपन की एक जोरदार अफवाह ये भी भी कि....
.
.
" फैशन टीवी पर रात को 12 बजे बाद बिना कपडो के लडकियां आती हैं "

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Pagalon Ki Ladai:


एक पागल -(अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए )
बताओ मेरे हाथ में क्या है ??
दूसरा पागल – रेल गाड़ी ,,
.
पहला – तुम्हें कैसे पता चला ??
.
.
.
पहला – मैंने धुँआ निकालता हुआ देख लिया था ,,

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Patni Bathroom me Funny:

पत्नी बाथरूम से पति को आवाज लगती है । 
पत्नी : - जानू.... मैंने साबुन लगा दिया है , जरा यहां आ कर रगड़ देना , प्लीज..... 
पति : - जी आया । 
पत्नी : - जल्दी आओ ना जानू । 
पति ( बाथरूम में जाता है ) : - कहा रगड़ना है बताओ ना ? 
.
पत्नी : - ज्यादा दिमाग मत लगाओ , देखते नहीं कपड़ों पर साबुन लगा है । 
फटाफट अच्छे से रगड़ दो । 
में जा रही हूं , ओर भी बहुत से काम पढ़े है । 
जल्दी करो ।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Ristedar Ese Hote Hai:

"कुछ रिश्तेदार ऐसे होते है...
खुद जिन्होने स्कूल भी ना देखा हो..
पर पढ़ाई की सलाह ऐसे देंगे…
मानो खुद पीएचडी होल्डर हो!!"

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Kullu Pan Wala:


कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का ईलू ईलू चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुँच गये।
बोले कमलापसंद है?
कल्लू नीचे उतरा।पिताजी के पैर छूकर बोला।जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस बवाल हो गया...

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Alone from Girlfriend:

Single Ready to Mingle सिफॆ वही लडके बोलते है,
जिन्हे Reality मे कोई लडकी घास नही डालती |

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Kismat for Love:

किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी रब ने...
बस वही पन्ना गुम था जिसमे girlfriend का ज़िक्र था..


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Katu Satya:

कटू सत्य
"चार 'हिंदू' एक दिशा में तभी चलते है..
जब 'पांचवा' कंधे पर हो… 🎋
ये हमारी कमजोरी है..

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Bhartiya Serial:

भारतीय सीरियल के अनुसार तो अगर
"दिया" बुझ गया मतलब पति "लुडक" गया
और
"पूजा" की "थाली" गिर गई मतलब पति का "एक्सीडेंट" हो गया..

Me : तेरा नाम क्या है ?
She : तमन्ना !
Me : तेरे पापा का नाम सरफरोशी है क्या ?
She : क्यों ?
Me : क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ...


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Samsung ke Phone:

जिस हिसाब से सैमसंग के फोन गरम होते हैं..
उसपे अगर थोडा और स्क्रीन साइज़ बढ़ा दें ये लोग..
तो उसको रोटी सेंकने में भी इस्तेमाल किया जा सके..!

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Rasta Khud Hi Banana Hai: 

सीढ़ियाँ उनके लिऐ बनी हैं 
जिन्हें छत पर जाना है...
लेकिन 
जिनकी नजर आसमान पर है...
उन्हें तो रास्ता खुद ही बनाना है। 

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Guest in Home: Kya Hota Hai:

पहले गर्मियों में मेहमानों के घर आने पे..
मन में यही प्रार्थना होती थी की..
इनमे से कोई कोल्ड ड्रिंक लेने से मना कर दे..
और वापिस लाते टाइम हम उसपे कब्जा कर लें..! 




Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.