Diffusé par Adcash
Diffusé par Adcash

Hua Hai Aaj Pehli Baar Lyrics from Sanam Re starring Pulkit Samrat & Yami Gautam sung by Armaan Malik & Palak Muchhal and composed by Amaal Mallik with lyrics written by Manoj Yadav.
Singers: Armaan Malik, Palak Muchhal, Amaal Mallik
Music: Amaal Mallik
Lyrics: Manoj Yadav
Music Label: T-Series



 Hua Hai Aaj Pehli Baar Lyrics

हुआ है आज पहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हे देखा तो जाना ये
के क्यूँ दुनिया में आया हूँ (जे2)

ये जान लेकर के जेया मेरी
तुम्हे जीने मैं आया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इजाज़त रब से लाया हूँ

ज़मीन से आसमान तक हम
ढूँढ आए जहाँ सारा
बना पाया नही अब तक
खुदा तुमसे कोई प्यारा (जे2)

बातों में तेरी हैं बदमाशियाँ
सब बेवजह की हैं तारीफियाँ

मैं लिख डून आसमान पर ये
के पढ़ लेगा जहाँ सारा
हुआ ना होगा अब कोई
यहाँ हम दो सा दोबारा

मैं दुनिया भर की तारीफें
तेरे सजदे में लाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इजाज़त रब से लाया हूँ
(रब से लाया हूँ.. रब से लाया हूँ..)

तू है जो रूबरू मेरे
बड़ा महफूज़ रहता हूँ
तेरे मिलने का शुकराना
खुदा से रोज़ करता हूँ (जे2)

हुमको पता है यह नादानियाँ हैं
आवारा दिल की है आवरियाँ

यह दिल पागल बना बैठा
इसे अब तू ही समझा दे
दिखे तुझमे मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तू बानिया रे

हूँ खुशकिस्मत जो किस्मत से
तुम्हे ऐसे मैं पाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इजाज़त रब से लाया हूँ

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.