Check out Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye Lyrics from Sanam Re starring Pulkit Samrat and Yami Gautam, The song is sung by Falak Shabir, composed by Amaal Mallik while Mere ander khudko bhar de lyrics penned by Manoj Muntashir.
Singer: Falak ShabirLyrics: Manoj Muntashir
Music: Amaal Mallik
Music Label: T-Series
Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye Lyrics
क्या तुझे अब ये दिल बताए
तुझपे कितना मुझे प्यार आए
आँसुओं से लिख डून मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए
यून रहूं चुप, कुछ भी ना बोलूं
बरसों लंबी नींदें सो लून
जिन आँखों में तू रहता हैं
सदियों तक वो आँखें ना खोलूं
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
जिस शाम तू ना मिले
वो शाम ढलती नही
आदत सी तू बन गयी है
आदत बदलती नही..
क्या तुझे अब ये दिल बताए
तुझपे कितना मुझे प्यार आए
आँसुओं से लिख डून मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
हाथों से गिरने लगी
हर आरज़ू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ
क्या तुझे अब ये दिल बताए
तुझपे कितना मुझे प्यार आए
आँसुओं से लिख डून मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
आ...
ओ ओ आ ओ..
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.